उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की चरखारी तहसील के खरेला कस्बे में एक प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एक 33 साल पुराने मकान को अतिक्रमण बताकर गिरा दिया गया. मकान गिराने का विरोध कर रहे महिलाओं और एक युवक के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में एसडीएम खुद यह कहते नजर आ रहे हैं कि बुलडोजर चढ़ा दो इनके ऊपर.