उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से एक विवादित मामला सामने आया है, जहां एसडीएम राकेश पाठक का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एसडीएम बीच सड़क पर एक बाइक सवार युवक को रोकते हैं और गुस्से में उसे थप्पड़ मारते हैं. यह घटना कथित तौर पर उस समय हुई, जब युवक ने एसडीएम की गाड़ी को ओवरटेक कर आगे निकलने की कोशिश की.