वृश्चिक राशि वाले आज व्यर्थ की चिंताओं में न पड़ें और जरूरी कामों को टालें। ऑफिस में किसी भी विवाद से बचाव करना चाहिए जिससे दिन बेहतर गुजरे। यदि संभव हो तो किसी निर्धन व्यक्ति को सफेद मिठाई दान करें इससे दिन की मुश्किलें कम होंगी। साथ ही आज का शुभ रंग नारंगी है, जिसका प्रयोग करने से दिन की बेहतरी और सफलता मिलेगी। बचाव और सतर्कता से काम लेकर सफलता प्राप्त करें।