एमपी के सतना में एक सनसनीखेज गोलीकांड हुआ. मध्य प्रदेश सरकार के कर्मचारी राम नरेश बर्मन ड्यूटी खत्म कर रेलवे स्टेशन जा रहे थे. अंधेरे में एक विकलांग अज्ञात हमलावर ने कट्टे से उनपर फायरिंग कर दी. गोली सीने में लगी. हैरानी की बात यह कि गोली लगने के बावजूद राम नरेश ने अदम्य साहस दिखाया.