अयोध्या में सरयू नदी के गुप्तार घाट के किनारे एक रामायण पार्क विकसित हो रहा है, जिसमें भगवान श्रीराम के जन्म से लेकर रावण वध तक की प्रमुख प्रतिमाएँ स्थापित की जा रही हैं. इस पार्क में रामायण के प्रमुख पात्रों जैसे राम, रावण, हनुमान, लक्ष्मण, जटायु समेत अन्य की विशाल मूर्तियाँ हैं.