संजय राउत ने मुंबई मंथन के मंच से शाह-मोदी की जोड़ी को व्यापारी करार दिया. उन्होनें गौतम अडानी और मुकेश अंबानी पर भी बात की. उन्होनें कहा कि मोदी-शाह रानीतिक लोग नहीं है, ये व्यापारी है. साथ ही कहा कि बड़े शहरों में ही व्यापार होगा. साथ ही कहा कि मुंबई एक औद्योगिक सेंटर है.