सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता ने मोदी जी और नीतीश जी को अपना आशीर्वाद दिया है. जनता की भावना के अनुसार ये नेता लगातार सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं. आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी बिहार आ रहे हैं और दस वर्षों से अधिक समय तक सेवा करने का मौका मिला है. आने वाले समय में भी ये नेता बिहार के विकास के लिए पूरी मेहनत करेंगे. बिहार के लोगों ने बीस साल से चल रही सेवा को पहचान दिया है और आगे भी इसे जारी रखने की उम्मीद है.