उत्तर प्रदेश के संभल दंगों का सच सामने आने के बाद उदयपुर फाइल्स फिल्म के निर्माता द्वारा संभल पर आधारित फिल्म बनाने का ऐलान किया गया है. इस फिल्म का नाम रलिव-गलिव-चलिव होगा. उदयपुर फाइल्स फिल्म के निर्माता के मुताबिक फिल्म का यह नाम कुछ समय पहले तक कश्मीर और बंगाल में लगने वाले रलिव-गलिव-चलिव के नारों पर रखा गया है.