तलाक के बाद समांथा रुथ प्रभु ने सोशल मीडिया पर ‘Ask Me Anything’ सेशन में फैंस के सवालों के जवाब दिए थे. ऐसे में एक फैन ने पूछा कि क्या वो फ्यूचर में टैटू बनवाएंगी? इस पर समांथा ने एक्स हसबैंड नागा चैतन्य के लिए टैटू बनवाने पर भी पछतावा जताया था. उन्होंने अपने एक्स हसबैंड नागा चैतन्य के लिए तीन टैटू बनवाए थे, जो उनके प्यार की निशानी थे. मगर दोनों का रिश्ता चल नहीं पाया.