एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु का नाम इन दिनों डायरेक्टर राज निदीमोरू के साथ जोड़ा जा रहा है. बता दें कि राज निदीमोरू पहले से ही शादीशुदा हैं. उन्होंने 2015 में श्यामली से शादी की थी और दोनों की एक बेटी भी है. बताया जा रहा है कि राज का अपनी पत्नी से अब तक तलाक नहीं हुआ है. इस बीच खबर है कि समांथा और राज मुंबई में साथ रहने के लिए घर की तलाश कर रहे हैं.