साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु हाल ही में फैंस की भीड़ के कारण मुश्किल में फंस गईं. रविवार को समांथा हैदराबाद में एक शॉप का उदघाटन करने पहुंची थीं. वहां वो काफी देर तक रहीं. फिर, इवेंट से जाते वक्त उनके इर्द-गिर्द फैंस की भीड़ जमा हो गई. इस पूरी घटना का क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है.