समांथा रुथ प्रभु ने फिल्ममेकर राज निदिमोरु संग 1 दिसंबर को दूसरी शादी करके फिर से अपना घर बसा लिया है. समांथा और राज ने सादगी से मंदिर में शादी की. कपल ने अपने वेडिंग फोटोज शेयर करके फैंस को गुड न्यूज भी दी. शादी के बाद समांथा का ससुराल में ग्रैंड वेलकम हुआ.