यूपी की मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में प्रिया सरोज असहज स्थिति में नजर आ रही हैं. दरअसल केराकत विधानसभा में सांसद राष्ट्रीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई थीं. इसी दौरान उनका एक समर्थक मंच पर उनके पास आ गया और सटकर बैठ गया. इस समर्थक ने पहले तो प्रिया के पैर छुए और फिर उनके कान में कुछ कहने लगा.