सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन की शादी लद्दाख की सेरिंग के साथ सैफई में संपन्न हुई आर्यन ने विदेश से पढ़ाई की है वहीं सेरिंग सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं दोनों परिवारों के आलावा हजारों लोग इस शादी में शरीक हुए सांसद विधायक और बिजनेसमैन आदि बड़ी हस्तियों ने यादव परिवार की शादी में शिरकत की.