बिग बॉस 19 के बीते वीकेंड का वार में सलमान खान ने फरहाना भट्ट को गालीगलौच और प्रवोक करने की आदत पर फटकारा था. दबंग खान ने ये तक कहा कि वो कैसी बहू बनेंगी? वो कैसी पीस एक्टिविस्ट हैं? सलमान के इन कमेंट्स पर यूजर्स ने नाराजगी जताई है.