स्वर कोकिला लता मंगेशकर जबसे इस दुनिया को छोड़कर गईं हैं. हर कोई उन्हें याद कर रहा है. फैंस से लेकर सिलेब्रिटीज उनके ही गुण गान करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में सलमान खान ने भी उनको याद करते हुए गाना गाया है. जिसे सुनकर फैंस भी भावुक हो उठे है. सलमान खान ने लता जी का गाना लत जा गले गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ये भी कहा कि लता जी जैसा कोई नहीं है. इस वीडियो में देखें कि कितनी खूबसूरती से सलमान खान ने गाया लता मंगेशकर का एवरग्रीन सॉन्ग.