तान्या मित्तल इस हफ्ते बिग बॉस हाउस की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट बन चुकी हैं. घर का हर एक सदस्य उनसे खफा है. पिछले 'वीकेंड का वार' के बाद से तान्या और अमाल मलिक के बीच दूरियां पैदा हो गई हैं. तान्या ने घरवालों के सामने खुलेआम अमाल को भाई बनाया. जिसपर अब होस्ट सलमान खान का रिएक्शन सामने आ चुका है.