सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल बिग बॉस हाउस में कभी अपनी लग्जरी लाइफ के किस्से सुनाती तान्या हर छोटी बात पर आंसू बहाती भी नजर आती हैं. कई लोगों ने उनके रोने-धोने पर सवाल भी उठाए हैं. अब होस्ट सलमान ने तान्या के बार-बार रोने पर रिएक्ट किया है. वीकेंड का वार में सलमान तान्या की क्लास लगाते नजर आए हैं.