बिहार के सहरसा में नशे की लत और दुश्मनी ने एक युवक की जान ले ली. शुक्रवार सुबह कोसी कॉलोनी स्थित एक जर्जर भवन में 26 साल के अश्विनी कुमार का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. अश्विनी बीए का छात्र था और कोसी चौक पर पान की दुकान चलाता था. गुरुवार शाम कुछ युवक उसे बहला फुसलाकर घर से बुलाकर ले गए और सुनसान स्थान पर ले जाकर ईंट पत्थर से बेरहमी से उसकी हत्या कर दी.