सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र स्थित शाहविलायत मोहल्ले की मस्जिद से में चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है एक चोर नमाजी बनकर मस्जिद में घुसा और मोबाइल चोरी कर फरार हो गया जानकारी के अनुसार आरोपी आम नमाजी की तरह मस्जिद में आया उसने पहले पानी पिया और फिर नमाज पढ़ने का नाटक किया.