पलक तिवारी के लिए इब्राहिम अली खान की बुआ सबा पटौदी ने एक खास लविंग पोस्ट लिखी है, जिसके बाद से दोनों की डेटिंग की चर्चा फिर से तेज हो गई है. पलक तिवारी के लिए सबा पटौदी की स्पेशल पोस्ट देख फैंस कयास लगाने लगे हैं कि पलक और इब्राहिम के रिश्ते को शायद परिवार की भी मंजूरी मिल गई है.