रूस के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, उसकी सेना ने डोनेट्स्क के माइर्नोराड, अर्तेमिव्का, रोंडिस्के और विल्ने पर कब्जा कर लिया है. दिसंबर में रूस और यूक्रेन दोनों ने ऊर्जा केंद्रों और रिहायशी क्षेत्रों पर हमले तेज कर दिए हैं. पुतिन ने स्पष्ट कहा है कि अगर यूक्रेन शांतिपूर्ण तरीके से सीजफायर लागू नहीं करता, तो रूस मिलिट्री ऑपरेशन द्वारा अपने उद्देश्यों को पूरा करेगा.