बिहार के बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में रविवार शाम रास्ते के विवाद को लेकर रामावतार पासवान और सुरेश पासवान के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस हमले में रामावतार पासवान के परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. रामावतार का आरोप है कि उसकी जमीन पर एक तरफ से रास्ता दिया गया है, लेकिन सुरेश पासवान दोनों तरफ से रास्ता मांग रहा था.