RSS चीफ मोहन भागवत आज अयोध्या के ध्वजोत्सव कार्यक्रम से जमकर ललकारें. उन्होनें कहा कि 'वो ध्वज जो कभी अयोध्या में फहराता था, अपने प्रकाश और शांति का संदेश पूरे विश्व में फैलाता था. आज फिर से वो ध्वज हमें उसी उन्नत रूप में देखने को मिला. नीचे से ऊपर उठता हुआ. यह हमारे लिए गर्व और सम्मान का क्षण है.