भारतीय नौसेना अपने बेड़े में एमएस 60 रोमियो हेलीकॉप्टर शामिल कर अपनी समुद्री क्षमता को मजबूत कर रही है. ये आधुनिक मल्टीमिशन हेलीकॉप्टर गोवा के हंसा नवल बेस से ऑपरेशन शुरू करेगा. एमएस 60 रोमियो हेलीकॉप्टरों को आईएएस विक्रमादित्य और आईएनएस विक्रांत जैसे बड़े युद्धपोतों पर तैनात किया जाएगा. इनमें हेल फायर मिसाइल, टॉरपीडो, पनडुब्बी रोधी सिस्टम और मल्टीमॉड रडार जैसे अत्याधुनिक उपकरण लगे हैं, जो हिंद महासागर में भारत की नौसैनिक ताकत को बढ़ाएंगे.