वो दिन अब दूर नहीं जब रोबोट्स लोगों की नौकरी छीन लेंगे... ये बात कई साल से कही जा रही है. ....लेकिन AI के लगातार होते विकास से ये खतरा और भी तेजी से बढ़ रहा है..... अभी तक हम ऐसी ही खबरें पढ़ रहे थे कि रोबोट्स रेस्टोरेंट्स में वेटर का काम कर रहे हैं या एयरपोर्ट्स पर लोगों का स्वागत कर रहे हैं..... मगर अब खबर आई है कि रोबोट्स सिक्योरिटी गार्ड का काम भी करने लगे हैं....