सूरत के वराछा इलाके में सत्रह जून को आंगड़िया पीढ़ी के कर्मचारी से पच्चीस लाख रुपए की चोरी हुई थी. इस मामले में दो आरोपी राजस्थान भाग गए थे. वराछा थाना पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ने के लिए अनोखी रणनीति अपनाई.