उत्तर भारत के सहारनपुर से एक सड़क पर हुई रोड रेज की घटना हुई, जहां कार और बाइक सवार के बीच रास्ता देने को लेकर बहस हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गई. बाइक सवार ने कार चालक को गाली दी जिससे झगड़ा शुरू हुआ. फिर बाइक सवार को कार के बोनट पर टांग कर कार चालक ने तेज गति से वाहन चलाया, जिससे वह गिर गया.