RJD नेता मनोज झा ने संचार साथी ऐप पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होनें कहा कि 'सरकार वॉटर टेस्ट करती है, कोई चीज बोलकर फिर कहते है हमारी ये मंशा नही थी, जब मैनें मंत्री जी को सुना तो मुझे बड़े विरोधाभासी लगे. उनके मंत्रालय का नोटिफिकेशन उनके जुबान के ठीक उल्टा बोल रहा था.'