आरजे महवश ने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की है. उन्होंने अपने चाहने वालों को नए घर की झलक दिखाई है. महवश पुराने घर को छोड़कर नए अपार्टमेंट में शिफ्ट हुई हैं. इंस्टा पर उन्होंने होम टूर दिया है. घर की झलक दिखाता एक वीडियो उन्होंने पोस्ट कर बताया ये एक नई शुरुआत है. उनका नया घर आलीशान है.