युजवेंद्र चहल संग नाम जुड़ने के बाद RJ महवश को जमकर ट्रोल किया गया, जिसपर उन्होंने रिएक्ट करते हुए कहा है कि ट्रोलिंग ने उन्हें अंदर तक तोड़ दिया था. क समय ऐसा भी आया जब उन्होंने सोशल मीडिया और पब्लिक लाइफ छोड़ने का सोच लिया था. लेकिन अब उन्होंने तय किया है कि वो किसी को सफाई नहीं देंगी. बता दें काफी समय से RJ महवश का नाम युजवेंद्र चहल के साथ जोड़ रहा है, हालांकि इस पर उन्होंने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.