अलीगढ़ से आने वालीं आरजे महवश ने इंडस्ट्री में लंबा सफर तय किया है. मामूली सी जॉब करने के बाद उन्होंने फिल्में तक प्रोड्यूस की हैं. ये सफर महवश के लिए आसान नहीं था क्योंकि वो एक ऐसे बैकग्राउंड से आती हैं जहां फिल्मी दुनिया को अच्छा नहीं समझा जाता. उनके पैरेंट्स को रिश्तेदारों से ताने तक सुनने पड़े थे.