अभी भी देश में म्यूचुअल फंड को लेकर लोगों में सही जानकारी नहीं है, कुछ लोगों के पास जानकारी है भी तो वो आधी-अधूरी. कुछ तो म्यूचुअल फंड में पैसे लगा भी रहे हैं. लेकिन उनमें से अधिकतर फंड सेलेक्शन में गलती कर जाते हैं. आइए जानते हैं क्या इसमें निवेश के सही तरीके.