ऋचा चड्ढा मां बनने की अपनी फीलिंग्स सोशल मीडिया पर शेयर कर इमोशनल हो गईं. उन्होंने बेटी जुनैरा के पहले बर्थडे पर एक प्यारा वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनके बेबी बंप से लेकर बेटी के अब तक के खास पल दिखाए गए. बता दें कि ऋचा और अली फजल ने 2020 में शादी की थी. इसके 3 साल बाद 2024 में वो बेटी जुनैरा की मां बनीं.