राजस्थान के अजमेर जिले से 35 हजार रुपए के इनामी कुख्यात हार्डकोर अपराधी धन सिंह उर्फ धनसा उर्फ धनुप्रताप को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से दो देसी पिस्टल, 2 बारह बोर की बंदूकें, 6 जिंदा कारतूस व 3 हैण्ड ग्रेनेड बरामद किए हैं. धरपकड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस जवानों को अपनी मोटर साइकिल से टक्कर मारकर भागने का प्रयास भी किया. लेकिन उन्हें चोटग्रस्त करने के बाद वह गिर पड़ा और खुद भी चोटग्रस्त हो गया.