राजस्थान के नागौर जिले में धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां भारतीय सेना से रिटायर्ड एक व्यक्ति ने ब्याज के लालच में एक बुजुर्ग को फंसाकर 20 लाख रुपये ठग लिए. पुलिस थाना थांवला ने इस मामले में प्रभावी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी जगदीश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर पहले भी भोले-भाले लोगों से 6 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लग चुका है और वह उस मामले में भी गिरफ्तार हो चुका था.