असम के वीर राइनो इस समय अपने कर्तव्य पथ पर हैं. असम रेजिमेंट के सदस्यों की वीरता की कहानियाx बहुत प्रेरणादायक हैं. दुश्मन असम रेजिमेंट के जब वीर युद्ध के मैदान में उतरते हैं तो वे थर्राने लगते हैं. बदलू का बदन गाते हुए ये सैनिक आगे बढ़ रहे हैं जो उनकी ताकत और साहस को दर्शाता है.