पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच धर्म एक अहम और संवेदनशील मुद्दा बना हुआ है. बीजेपी ममता बनर्जी को हिंदुओं का विरोधी बताकर राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रही है जबकि टीएमसी अपने पक्ष में मंदिरों के निर्माण की घोषणा कर इस मुद्दे को और बढ़ावा दे रही है. दीघा में जगन्नाथ मंदिर, कोलकाता में दुर्गा आंगन तथा सिलिगुड़ी में महाकाल मंदिर के निर्माण से यह सवाल भी उठता है कि चुनावी राजनीति में धर्म किस हद तक शामिल है. इसके अलावा युवाओं की बेरोजगारी, महिलाओं की सुरक्षा, भ्रष्टाचार, इंडस्ट्रीज के पलायन और गिरते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी गंभीर सवाल सामने हैं.