उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की मीरापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो वहां घुसकर वीडियो रील बना रहा था. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया जिससे पुलिस उसकी पहचान कर उसको पकड़ने में सफल रही. पकड़े जाने के बाद आरोपी को ऐसी हालत में पाया गया कि उसे चलने में भी मुश्किल हो रही थी. आरोपी ने बताया कि उसे अपनी गलती का एहसास नहीं था और अगर पता होता तो वह ऐसा कभी नहीं करता.