दिल्ली ब्लास्ट की जांच के दौरान लाल रंग की ईको स्पोर्ट कार का खुलासा हुआ है. यह कार उस आतंकी उमर के पास पाई गई थी जो लाल किले के बाहर हुए कार ब्लास्ट से जुड़ा था. कार के पता चलने के बाद पुलिस और जांच एजेंसियों ने तुरंत अलर्ट जारी कर कई राज्यों में तलाशी तेज कर दी. फरीदाबाद पुलिस ने इस कार को खंदावली इलाके से लावारिश हालत में बरामद किया.