यूरोप के स्लोवाकिया की रिबेका और टिहरी के जाखणी चामासौड़ निवासी संदीप सेमवाल की शादी कुछ साल पहले होनी थी. लेकिन कोरोना के बाद दोनों के गुरु का निधन हो गया. इस कारण दोनों की शादी नहीं हो सकी. पिछले गुरुवार दोनों ने उत्तरकाशी के काशी विश्वनाथ मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. देखें वीडियो.