एक्स हसबैंड संजय कपूर संग करिश्मा कपूर का तलाक कड़वाहट भरा रहा था. दोनों ने एक-दूसरे पर खूब कीचड़ उछाला था. आरोप-प्रत्यारोप के इस ड्रामे के बाद करिश्मा-संजय ने 2016 में आपसी सहमति कर बातें सुलझाईं. तब जाकर 2016 में तलाक लेकर दोनों के रास्ते अलग हुए थे.