'मैं नहीं तो कौन बे...' इन दिनों आपने इस गाने को रील्स वीडियो या सोशल मीडिया में वायरल होते वीडियोज में काफी सुना होगा. ये गाना जंगल में फैली आग की तरह लोगों के बीच वायरल हुआ है. लोगों की जुबान पर चढ़े इस गाने को किसने गाया है, ये सवाल भी लोगों के जहन में कौंध रहा है. तो चलिए हम आपको बताते हैं ये गाना किसने गाया है. कौन है वो जिसके लिखे शब्द इतनी तेजी से वायरल हुए हैं.