मुंबई एयरपोर्ट पर रैपर एमसी स्टैन को स्पोट किया गया. उन्होंने लूज कार्गो पैंट्स के साथ हूडी को पेयर किया था. स्टैन ने पैपराज़ी के लिए मुस्कुराते हुए पोज किया. अपने पैपऱाजी वीडियो में बिग बॉस फेम एमसी स्टेन काफी स्टाइलिश नजर आ रहे थे.