कांग्रेस ने जनाधार बढ़ाने और संगठन को मज़बूत करने के लिए ‘नेशनल मीडिया टैलेंट हंट प्रोग्राम’ लॉन्च किया है. झारखंड में इसका पोस्टर जारी किया गया, जिसके तहत प्रदेश को 7 ज़ोन्स में बांटकर नए प्रवक्ताओं का चयन किया जाएगा. चयन में वैचारिक प्रतिबद्धता, राजनीतिक समझ, भाषा कौशल और मीडिया प्रेज़ेंस को प्राथमिकता दी जाएगी. कांग्रेस का यह कदम पार्टी की विचारधारा को सीधे जनता तक पहुंचाने की दिशा में बड़ा प्रयास माना जा रहा है.