रामपुर के बड़ा गांव में बेटी का घरेलू विवाद सुलझाने पहुंचे एक बुजुर्ग को उनके दामाद ने गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. गुस्से में दामाद ने फावड़े से पत्नी की मां और बुआ पर भी हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर हथियार बरामद कर लिया. यहां डॉक्टर ने ससुर को मृत घोषित कर दो अन्य परिजनों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. घटना मिलक कोतवाली क्षेत्र के बड़ा गांव की है.