अयोध्या में करीब 500 सालों बाद रामलला ने होली खेली. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद होली के लिए खास व्यवस्थाएं की गई थीं और भक्तों ने अपने प्रभु को अबीर-गुलाल लगाया. होली के मौके पर रघुवीर को 56 प्रकार के व्यंजन का भोग भी लगाया गया. इस दौरान सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.