झारखंड के रामगढ़ में 25 साल की सोनाली कुमारी ने अपने ही कमरे के पंखे से लटककर जान दे दी. युवती के घरवालों का आरोप है कि बेटी ने सौरभ सिंह नामक युवक से तंग आकर अपनी जान दे दी है. सौरभ कॉल करके सोनाली को परेशान किया करता था. यहां तक कि उसके घरवाले भी सोनाली को प्रलोभन देने लगे कि मेरा बेटा इकलौता है, पैसे का कमी नहीं है, तुम इससे शादी कर लो. लेकिन युवती ने उनसे साफ तौर पर कहा था कि मैं उससे शादी नहीं करूंगी, वो एक नंबर का शराबी है. मामले में थाने में लिखित शिकायत होने के बावजूद पुलिस ने हमारी मदद नहीं की थी.