यूपी के अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले राम मंदिर के ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई वीवीआईपी इस समारोह में शामिल होंगे. आयोजन के मद्देनजर 60 से अधिक चार्टर्ड विमान अयोध्या पहुंचेंगे, जिनकी लैंडिंग महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर होगी. सुरक्षा में 100 से अधिक अतिरिक्त सीआईएसएफ जवान तैनात किए जा रहे हैं.