राम कपूर ने सिर्फ 18 महीनों में 55 किलो वजन घटाकर सबको हैरान कर दिया था. उन पर इल्जाम भी लगे कि वो ओजेम्पिक की मदद से ऐसा कर पाए हैं. ऐसे में राम ने साफ किया कि उन्होंने ये बदलाव काम के लिए नहीं, बल्कि खुद के लिए किया.